
IPL 2025: क्या है सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
IPL 2024 में SRH की टीम उपविजेता रही थी और इस बार टीम खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।
इस बार भी SRH की अगुआई पैट कमिंस ही करने वाले हैं।
इस बीच SRH की टीम की मजबूती, कमजोरी और अन्य प्रमुख बातों पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है SRH की पूरी टीम
बल्लेबाज: ईशान किशन, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड।
ऑलराउंडर: अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, वियान मुल्डर, कामिंदु मेंडिस, नितीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज: पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, जीशान अंशारी, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और ईशान मलिंगा।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है SRH की मजबूत प्लेइंग इलेवन
SRH की टीम आगामी सीजन में भी हेड और अभिषेक की सलामी जोड़ी के साथ उतर सकती है। इस जोड़ी ने IPL 2024 में कमाल किया था।
तेज गेंदबाजी की अगुवाई कप्तान कमिंस करेंगे। जैम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, पैट कमिंस, कामिंदु मेंडिस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।
मजबूती
बेहद मजबूत है बल्लेबाजी क्रम
SRH की बल्लेबाजी क्रम के हेड, अभिषेक, ईशान, नितीश और क्लासेन जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं।
पिछले सीजन में हेड और अभिषेक की सलामी जोड़ी ने खूब रन बनाए थे। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच बदलने की क्षमता रखते हैं।
दूसरी तरफ तेज गेंदबाजी में कमिंस के अलावा शमी के रूप में दूसरे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वहीं, डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए टीम में हर्षल के रूप में अच्छा विकल्प मौजूद है।
कमजोरी
क्या है SRH की कमजोर?
कागजों पर बेहद संतुलित नजर आ रही SRH की इस टीम में कुछ ज्यादा कमजोरी नहीं दिख रही है।
SRH के दल में जैम्पा के रूप में इकलौते बड़े स्पिनर मौजूद हैं। उनके अलावा राहुल चाहर दूसरे स्पिनर हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
वहीं SRH ने अपनी टीम में किसी भी बड़े ऑफ स्पिनर का चुनाव नहीं किया है। अगर जैम्पा का प्रदर्शन खराब होता है, तो टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।