
IPL 2025: क्रुणाल पांड्या के नाम रहा पहला दिन, जानिए उनका प्रदर्शन और आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया।
यह IPL 2022 के बाद KKR के खिलाफ RCB की पहली जीत है। मैच में RCB के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने घातक गेंदबाजी की और पूरा मैच ही पलट दिया।
वह पहले ओवर में महंगे साबित हुए और इसके बाद जोरदार वापसी की। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही क्रुणाल की गेंदबाजी
मुकाबले में क्रुणाल ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 7.20 की रही। उन्होंने अजिंक्य रहाणे (56), वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को अपना शिकार बनाया।
उन्हें इस शानदार गेंदबाजी के कारण 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
क्रुणाल के अलावा RCB के लिए जोश हेजलवुड ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
बाउंसर
मैच में क्रुणाल ने डाला बाउंसर
RCB के लिए 13वां ओवर क्रुणाल करने आए। ओवर की पहली गेंद उन्होंने बाउंसर डाली थी।
स्पिन गेंदबाज बाउंसर गेंदें बहुत कम ही करते हैं। वेंकटेश बिना हेलमेट पहने खेल रहे थे। उन्होंने तुरंत हेलमेट मंगाया और बल्लेबाजी करने लगे।
हालांकि, वह अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। वेंकटेश ने 7 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाकर क्रुणाल की गेंद पर आउट हुए। उनकी शानदार स्पिन गेंदबाजी के ही कारण KKR 200 रन तक नहीं पहुंच पाई।
ट्विटर पोस्ट
ऐसी थी वेंकटेश की बाउंसर
Venky Iyer wasn't wearing a Helmet, Krunal bowled a bouncer, Helmet came and next ball Krunal gets Venky 🔥 pic.twitter.com/J6Wyd7QLjy
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
करियर
क्रुणाल के IPL करियर पर एक नजर
क्रुणाल ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 128 मुकाबले खेले हैं। इसकी 118 पारियों में 33.35 की औसत और 7.36 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट झटके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 का रहा है।
बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 111 पारियों में 22.56 की औसत और 132.82 की स्ट्राइक रेट से 1,647 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है।