
IPL 2025: शार्दुल ठाकुर LSG की टीम का होंगे हिस्सा, चोटिल मोहसिन खान की जगह लेंगे
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जिन्हें IPL 2025 के लिए हुई बड़ी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। अब वह लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। शार्दुल चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह लेंगे।
शार्दुल अभी LSG की टीम का हिस्सा हैं और लगतार टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
अभ्यास
LSG के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं शार्दुल
शार्दुल LSG के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार पसीना बहा रहे थे। 20-20 ओवर के अभ्यास मैच के दौरान शार्दुल से 5 ओवर गेंदबाजी करवाई गई थी। उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट भी किया था।
वह 6 से 7 घंटे लगातार अभ्यास कर रहे थे। कोच जस्टिन लैंगर, जहीर खान, रजत भाटिया और विजय दहिया ने उनपर पैनी नजर रखी हुई थी।
शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी पूरा ध्यान दे रहे थे।
क्रिकेट
3 महीने से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं मोहसिन
मोहसिन लगभग 3 महीने से क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। वह LSG की टीम का हिस्सा बने और अभ्यास सत्र में भी गए थे। हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी नहीं की।
शार्दुल टीम के साथ पहले मैच के लिए विशाखापट्टनम जाएंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने पूरी तरह से तैयार रहने को बोल दिया है।
LSG की टीम ने नीलामी में विदेशी तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया था। हालांकि, उन्होंने जिन भारतीय तेज गेंदबाजों को मौका दिया उनमें ज्यादातर चोटिल हैं।
चोट
चोट से परेशान है LSG
LSG की टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से काफी परेशान चल रही है। आवेश खान,आकाशदीप और मयंक यादव अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। ये सभी गेंदबाज चोटिल हैं।
आवेश घुटने की चोट से उबर रहे हैं। वहीं, आकाशदीप और मयंक अभी नेशनक क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं।
मयंक ने गेंदबाजी तो शुरू कर दी है, लेकिन वह पहले कुछ मैचों से टीम से बाहर रहेंगे।
करियर
ऐसा रहा है शार्दुल का IPL करियर
ठाकुर ने IPL 2024 में 9 मैच खेले, जिसमें 61.80 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 5 विकेट लिए थे।
वह अपने अब तक के IPL करियर में 95 मैचों में 30.52 की औसत और 9.22 की इकॉनमी रेट के साथ 94 विकेट लिए हैं। इस बीच 36 रन देते हुए 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 307 रन बनाए हैं।