Page Loader
IPL 2025: RCB वापस देगी KKR के खिलाफ बारिश से धुले मैच के टिकट का पैसा
बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB वापस देगी KKR के खिलाफ बारिश से धुले मैच के टिकट का पैसा

May 18, 2025
06:18 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 17 मई 2025 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट का पैसा वापस करने का ऐलान किया है। यह मैच लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया था और मैच में एक भी गेंद नहीं डाली गई थी। इससे दर्शकों को काफी निराशा हुई थी। RCB ने फैंस के लिए पैसे वापस की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि उन्हें नुकसान न हो।

बयान

RCB ने क्या कहा?

RCB ने कहा कि वैध टिकट वालों को पूरा पैसा वापस मिलेगा। डिजिटल टिकटधारकों को 10 दिन के अंदर पैसे उनके उसी खाते में मिलेंगे, जिससे टिकट खरीदी गई थी। अगर 31 मई तक रिफंड नहीं मिला तो फैंस को अपनी बुकिंग जानकारी के साथ refund@ticketgenie.in पर संपर्क करना होगा। स्टेडियम से टिकट लेने वालों को असली टिकट उस जगह वापस करना होगा जहां से टिकट लिया था, तभी पैसा मिलेगा। ध्यान रहे, मुफ्त टिकट वालों को कुछ नहीं मिलेगा।

शीर्ष

अंक तालिका में शीर्ष पर है RCB 

RCB के अब 12 मैचों के बाद 17 अंक (जीत-8) हो गए हैं। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ये टीम अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। यह KKR का दूसरा मैच था, जो बारिश की भेंट चढ़ा। इससे पहले KKR का PBKS के खिलाफ (26 अप्रैल) मैच भी बारिश के ही कारण बेनतीजा रहा था। KKR के अब 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम प्लेऑफ से बाहर है।