
IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लेग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी।
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बार CSK से खेलते हुए नजर आएंगे।
वह लगभग एक दशक बाद CSK की जर्सी में नजर आएंगे। वह आखिरी बार 2015 में CSK से खेले थे।
आगामी सीजन के दौरान अश्विन कुछ अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
CSK
CSK से 100 विकेट पूरे करने के करीब हैं अश्विन
IPL में अश्विन 2009 से 2015 के बीच CSK से खेले, जिसमें 24.22 की औसत और 6.45 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट लिए।
वह अब भी इस फ्रेंचाइजी से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह इस टीम से 100 विकेट वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएगें।
बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने CSK से सर्वाधिक 140 विकेट चटकाए जबकि रविंद्र जडेजा ने इस टीम से 133 विकेट लिए हैं।
100
CSK से 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार होंगे अश्विन
अश्विन ने CSK की ओर से कुल 97 मैच खेले हैं और वह इस टीम से 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो जाएंगे।
वह CSK की ओर से 100 या उससे अधिक मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि CSK के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (234) के नाम पर है।
उनके बाद सुरेश रैना (176), जडेजा (172) और ब्रावो (116) हैं।
आंकड़े
IPL 200 विकेट पूरे करना चाहेंगे अश्विन
अश्विन ने 2009 में अपने IPL करियर का आगाज किया था।
उन्होंने 212 मैचों में 29.82 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 180 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है।
वह 200 विकेट पूरे करना चाहेंगे। हालांकि, उन्हें ऐसा करने के लिए 20 विकेट और लेने हैं।
बता दें कि अश्विन ने अपने IPL करियर में 1 सीजन में 20 विकेट (2011) चटकाए थे।
पावरप्ले
पावरप्ले में 50 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर
अश्विन स्पिनर होने के बावजूद पावरप्ले ओवरों के दौरान भी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। उन्होंने शुरुआती 6 ओवरों के दौरान 49 विकेट लिए हैं। वह पावरप्ले ओवरों के दौरान 50 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।
बता दें कि पावरप्ले ओवरों में उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं।
सुनील नरेन 27 विकेटों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।