Page Loader
IPL 2025: राहुल द्रविड़ बनाए गए राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रमुख कोच  
राजस्थान रॉयल्स के नए कोच राहुल द्रविड़ होंगे (तस्वीर: एक्स/@rajasthanroyals)

IPL 2025: राहुल द्रविड़ बनाए गए राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रमुख कोच  

Sep 06, 2024
05:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच बनाए गए हैं। राहुल के ही देखरेख में ही भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 जीता था। वह IPL 2025 से मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। राहुल अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा नीलामी में भी RR का हिस्सा होंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखे राजस्थान रॉयल्स का ट्वीट

बयान

राहुल ने क्या कहा?

द्रविड़ ने एक बयान में कहा, "मैं इस फ्रेंचाइजी में वापस आकर खुश हूं, जिसे मैं पिछले कई वर्षों से अपना घर कहता रहा हूं। विश्व कप के बाद मुझे लगता है कि मेरे लिए एक और चुनौती लेने का यह आदर्श समय है और RR ऐसा करने के लिए बिल्कुल सही जगह है।" द्रविड़ IPL 2012 और 2013 में RR की कप्तानी कर चुके हैं। इसके बाद 2014 और 2015 में वह डायरेक्टर और मेंटर भी रह चुके हैं।

बल्लेबाजी कोच

कुमार संगाकारा निदेशक बने रहेंगे 

अटकलें लगाई जा रही थीं कि कुमार संगाकारा की जगह द्रविड़ को RR की टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि, 2008 की चैंपियन टीम ने साफ कर दिया है कि संगाकारा RR के क्रिकेट निदेशक के पद पर बने रहेंगे। विक्रम राठौड़ को द्रविड़ के सहायक कोच के तौर पर शामिल किया जा सकता है। हालांकि, विक्रम अभी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में कीवी टीम के बल्लेबाजी कोच बनाए गए हैं।

अनुभव

दिल्ली के भी कोच रहे हैं द्रविड़ 

बता दें कि, RR से कोच के रूप में 2 सीजन जुड़े रहने के बाद साल 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए थे। ऐसे में उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोचिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है। RR की कप्तानी संजू सैमसन करते हैं। अंडर-19 के दिनों से द्रविड़ की निगरानी में सैमसन खेले हैं। इन दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहा है, जो टीम के काम आ सकता है।

बाहर

IPL 2024 में कैसा रहा था RR का प्रदर्शन?

IPL 2024 में RR की टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार गई थी। लीग स्टेज में RR ने अपने 8 मैच जीते थे और उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा था। सैमसन के नेतृत्व में 17 अंको के साथ (+0.273) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए RR ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले में RR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया था।