Page Loader
IPL 2025: LSG बनाम PBKS मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द डे'
प्रभसिमरन ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: LSG बनाम PBKS मैच में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द डे'

Apr 02, 2025
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 172 रन के लक्ष्य को PBKS ने 16.2 ओवर में हासिल किया। इस जीत में प्रभसिमरन सिंह की अहम भूमिका रही। उन्हें हमने 'प्लेयर ऑफ द डे' चुना है। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही प्रभसिमरन सिंह की पारी 

प्रभसिमरन ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वह 34 गेंदों में 69 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें दिग्वेश राठी ने आउट किया। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कप्तान अय्यर (52*) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी भी निभाई।

आंकड़े 

ऐसा है प्रभसिमरन का IPL करियर 

प्रभसिमरन ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 36 पारियों में वह 21.74 की औसत और 148.48 की शानदार स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस खिलाड़ी के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 का रहा है। प्रभसिमरन ने विकेटकीपर के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 शिकार किए हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती PBKS की टीम

मिचेल मार्श (0) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद LSG को पूरन (44) और आयुष बडोनी (41) ने संभाला। वहीं अंतिम ओवरों में अब्दुल समद ने 27 रन की पारी खेलकर टीम को 171/7 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में PBKS को प्रियांश आर्य (8) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद प्रभसिमरन (69), कप्तान श्रेयस अय्यर (52*) और नेहाल वडेरा (43*) ने टीम को आसान जीत दिलाई।