Page Loader
IPL 2025: GT बनाम CSK मैच में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे' 
डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT बनाम CSK मैच में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे' 

May 25, 2025
07:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन से हरा दिया। यह इस संस्करण CSK की चौथी जीत रही। CSK की इस जीत में डेवाल्ड ब्रेविस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार अर्धशतक (57) लगाया। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया। ब्रेविस हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' रहे। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही ब्रेविस की पारी और साझेदारी?

ब्रेविस ने मैच में 23 गेंदों का सामना किया और 57 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 247.83 की रही। यह उनके IPL करियर का दूसरा और GT के खिलाफ पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 19 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने रविंद्र जडेजा (21*) के साथ 74 रन की साझेदारी निभाई। इस पारी के ही दम पर CSK की टीम 230/5 का स्कोर बनाने में सफल रही।

उपलब्धि

मैच के दौरान ब्रेविस ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि 

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ब्रेविस ने टी-20 क्रिकेट में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए। इसके अलावा वह संयुक्त रूप से CSK के लिए दूसरे सबसे तेज अर्धशतक (19 गेंदें) जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने मोईन अली (बनाम RR, 19 गेंदें) और अजिंक्य रहाणे (बनाम MI, 19 गेंदें) की बराबरी की है। उनसे आगे अब सिर्फ सुरेश रैना हैं, जिन्होंने IPL 2014 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।

जीत 

CSK ने ऐसे जीता मुकाबला 

CSK ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेवोन कॉनवे (52) और ब्रेविस (57) की अर्धशतकीय पारी के दम पर उसने बड़ा स्कोर खड़ा किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने GT के लिए 2 विकेट लिए। जवाब में GT को शुरुआती झटके लगे और टीम इससे उबर ही नहीं पाई। साई सुदर्शन (41) ने एक और अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। CSK के लिए नूर अहमद और अंशुल कंबोज ने 3-3 विकेट लिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ब्रेविस के शानदार शॉट्स