Page Loader
IPL 2025: GT बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 
22 मई को GT से भिड़ेगी LSG की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

May 21, 2025
03:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 64वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अब तक 9 जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह बना चुकी GT की टीम का लक्ष्य शीर्ष-2 में बने रहने का होगा। वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी LSG अपने खेल के स्तर में सुधार करना चाहेगी। इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट 

कैसा है पिच का मिजाज? 

इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच हैं। लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं। काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है। पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। IPL में यहां कई हाई स्कोरिंग मैच हो चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि एक बार फिर यहां रनों की खूब बारिश हो सकती है।

जानकारी

अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम? 

एक्यूवेदर के मुताबिक, 22 मई को अहमदाबाद में अच्छी गर्मी होगी। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 40 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (243/5 बनाम GT, 2025) और न्यूनतम GT (89, बनाम DC, 2024) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी।

प्रदर्शन 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन 

GT ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कुल 21 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 13 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है। दूसरी तरफ LSG ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने हार का सामना किया है। LSG का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 171 रन रहा है।

हेड-टू-हेड 

GT बनाम LSG में किसका पलड़ा है भारी? 

GT और LSG के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 में GT को जीत मिली है, जबकि 2 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन की पहली भिड़ंत में LSG ने GT को 6 विकेट से हराया था। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया। उस मुकाबले को भी LSG ने 33 रन से अपने नाम किया था। GT की टीम LSG के खिलाफ आखिरी बार IPL 2023 में जीती थी।