
IPL 2025: MI ने RR को 100 रन से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराते हुए कुल 7वीं जीत दर्ज की।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 218 रन के लक्ष्य से RR की टीम दूर रह गई।
यह MI की मौजूदा सीजन में लगातार छठी जीत है, जिसके चलते टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची है।
आइए इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
अर्धशतक
रयान रिकेल्टन ने लगाया अर्धशतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकेल्टन ने पारी के चौथे ओवर के दौरान फजलहक फारूकी की जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद अगला ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी उन्होंने छक्का लगाया।
इसी बीच उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महेश तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
SWATTED FOR SIX! 💥#RyanRickelton races to a fiery fifty, while #RohitSharma looks solid at the other end!
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
This partnership is turning dangerous for #RR in their must-win clash!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar 👉 #RRvMI | LIVE NOW on Star… pic.twitter.com/8vnF5gp6qf
साझेदारी
हार्दिक और सूर्यकुमार ने की बड़ी साझेदारी
MI ने 123 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया और इसके बाद हार्दिक और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला।
इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों पर 94 रन की अटूट साझेदारी की।
इस बीच सूर्यकुमार ने 23 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए।
वहीं, हार्दिक ने 23 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए।
ट्विटर पोस्ट
देखिए हार्दिक और सूर्यकुमार के शॉट
Improvisation 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2025
Power 💪
How crucial is this partnership between the #MI captain and vice-captain 💙
Updates ▶ https://t.co/t4j49gXHDu#TATAIPL | #RRvMI | @mipaltan pic.twitter.com/GmqK9rr373
बोल्ट
बोल्ट ने पूरे किए अपने 300 टी-20 विकेट
बोल्ट ने अपने पहली ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया और टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए।
उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में नितीश राणा को पवेलियन की राह दिखाई।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 257 टी-20 मैचों में अपने 300 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने अपने 2.1 ओवर में 28 रन देते हुए कुल 3 सफलताएं हासिल की।
ट्विटर पोस्ट
बोल्ट ने जायसवाल को किया बोल्ड
BOULT STRIKES BACK! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
After getting hit for a couple of sixes, #TrentBoult has the last laugh as he cleans up the batter with a peach to claim his 300th T20 wicket! 🎯🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar 👉 #RRvMI | LIVE NOW on Star Sports 1,… pic.twitter.com/hnq8C9ms6p
जानकारी
सूर्यकुमार ने हेटमायर का पकड़ा उम्दा कैच
बुमराह ने अपने एक ओवर के दौरान ही रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर को लगातार गेंदों पर आउट किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज हेटमायर, बुमराह की बाउंसर पर शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। सूर्यकुमार ने उनका बेहतरीन कैच लपका।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
We only believe in 𝓙𝓪𝓼𝓼𝓲 Bhai! 🙌🏻 - #MI fans right now.#JaspritBumrah brings the heat in Rajasthan with back-to-back wickets! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
In this must-win clash, #RR are rocked early, will they bounce back?
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar 👉 #RRvMI… pic.twitter.com/g37tIQa62U