IPL 2025: नीलामी के बाद ऐसी है GT की टीम, जानिए कैसी होगी बेस्ट प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की 2 दिवसीय बड़ी नीलामी बीते 25 नवंबर को संपन्न हुई। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुए इस नीलामी कार्यक्रम में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाए। इस बार GT ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस इंग्लिश खिलाड़ी के अलावा भी GT ने कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई। आइए GT के पूरे दल पर एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों पर GT ने लगाया बड़ा दांव
GT ने बटलर के अलावा मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तेज गेंदबाजों की महंगी खरीदारी की। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध सिराज को GT ने 12.25 करोड़ रुपये की राशि में अपने साथ शामिल किया। प्रोटियाज तेज गेंदबाज रबाडा को अपने साथ जोड़ने के लिए GT ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, कृष्णा को इस फ्रेंचाइजी ने 9.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
नीलामी के बाद ऐसा है GT का दल
बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशार्ग, अनुज रावत, जॉस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड। ऑलराउंडर: साई सुदर्शन, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोइट्जे, अरशद खान, करीम जन्नत और शाहरुख खान। गेंदबाज: कुलवंत खजरोलिया, राशिद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, जयंत यादव, मानव सूथर, गुरनूर बरार, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। नीलामी के बाद GT के दल में 18 भारतीय और 7 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं और पर्स में 15 लाख रुपये शेष रहे।
नीलामी से पहले GT ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
GT ने राशिद खान को सर्वाधिक 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। इसके साथ-साथ GT ने शुभमन गिल (16.5 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.5 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये) और शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ बरकरार रखा था।
ऐसी हो सकती है GT की मजबूत प्लेइंग इलेवन
GT की टीम इस बार गिल और बटलर की सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है। दोनों ही शीर्षक्रम के बल्लेबाज हैं। बटलर के अलावा राशिद और रबाडा के रूप में अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, जबकि फिलिप्स को टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा और प्रसिद्ध कृष्णा