
IPL 2025: GT और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 5वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 25 मार्च को होगा।
पिछले सीजन में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर इस बार PBKS की कमान संभालेंगे।
वह अपनी नई टीम के साथ अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
GT ने जीते हैं ज्यादा मैच
दोनों टीमों की अब तक की भिड़ंत में GT का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें इस लीग में कुल 5 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से GT ने 3 में जीत दर्ज की है और 2 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 2 मैच खेले थे, जिसमें एक-एक जीत दर्ज की थी।
GT
GT के इन प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन
गिल का PBKS के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन रहा है। GT के मौजूदा कप्तान ने PBKS के विरुद्ध 12 पारियों में 65.12 की औसत और 143.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 521 रन बनाए हैं।
PBKS के विरुद्ध जोस बटलर ने 13 पारियों में 155.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
राशिद खान ने 15 मैचों में 14.87 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं।
PBKS
PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का GT के विरुद्ध प्रदर्शन
अय्यर ने GT के विरुद्ध सिर्फ 1 पारी में 12 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने GT के खिलाफ 4 पारियों में 29.33 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 188 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ने इस टीम के खिलाफ 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट चटकाए हैं।
प्रदर्शन
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन
PBKS ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 मैच उन्होंने जीते हैं और 2 ही हारे हैं।
PBKS का यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर 200 रन है, जो उन्होंने GT के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए IPL 2024 में बनाया था।
अपने घरेलू मैदान पर GT ने 9 मैच जीते हैं और 7 में हार झेली है। इस मैदान पर GT का सबसे बड़ा स्कोर 233 रन है।