Page Loader
IPL 2025: फाइनल में होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायकों का सम्मान, तीनों सेना प्रमुखों को न्यौता 
3 जून को होगा फाइनल मैच (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: फाइनल में होगा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायकों का सम्मान, तीनों सेना प्रमुखों को न्यौता 

May 27, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस खिताबी मुकाबले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच खबर है कि BCCI ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए फाइनल मैच के समापन समारोह के लिए तीनों सेना प्रमुखों को बुलाया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

तीनों सेना प्रमुखों को फाइनल के लिए मिला निमंत्रण

BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान सशस्त्र बलों को सम्मानित करने की योजना बनाई है। IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों सेना प्रमुखों को 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले IPL फाइनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इसका थीम ऑपरेशन सिंदूर के हमारे नायकों को सम्मानित करना है।"

हमला

पहलगाम हमले के बाद स्थगित हुआ था IPL 2025

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में IPL 2025 सीजन को एक सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सैन्य कार्रवाई ने क्रिकेट गतिविधियों को कुछ समय के लिए रोक दिया था। हालांकि, फिर 17 मई से दोबारा से नये कार्यक्रम के तहत मैच शुरू हुए थे।

हमला 

भारत ने 11 एयरबेस पर किया था हमला 

भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस को निशाना बनाया था। इनमें चकलाला में नूर खान, शोरकोट में रफीकी, कराची के पास भोलारी, सिंध-बलूचिस्तान में जैकोबाबाद, पंजाब में मुरीद, सिंध में सुक्कुर, पूर्वी पंजाब में सियालकोट, पंजाब में पसरूर और चुनियन, मुशफ में सरगोधा और गिलगित-बाल्टिस्तान में स्कार्दू एयरबेस शामिल है। नूर खान को पाकिस्तान का सबसे संवेदनशील और रणनीतिक एयरबेस माना जाता है। यहीं से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य VIP उड़ानों का संचालन होता है।

फाइनल 

3 जून को होगा फाइनल मैच 

IPL 2025 अब अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। प्लेऑफ में पंजाब किंग्स (PBKS), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT)) ने जगह बना ली है। 29 मई से प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे और खिताबी मुकाबला 3 जून को होगा। यह तीसरा मौका होने जा रहा है, जब अहमदाबाद में फाइनल होगा। इससे पहले IPL 2022 और 2023 के फाइनल भी इस मैदान पर खेले जा चुके हैं।