Page Loader
IPL 2025: GT ने DC को 10 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
GT ने दर्ज की बड़ी जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: GT ने DC को 10 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

May 18, 2025
11:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से हराया। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में DC ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के शतक (112*) की बदौलत 199/3 का स्कोर बनाया। जवाब में GT ने साई सुदर्शन (108*) और शुभमन गिल (93*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

राहुल 

राहुल ने रबाडा के ओवर में लगाए 2 शानदार छक्के 

केएल राहुल आज DC की ओर से पारी की शुरुआत करने आए। उन्होंने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की। हालांकि, पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने अपने हाथ खोले। इस अनुभवी बल्लेबाज ने विपक्षी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के ओवर में 2 बेहतरीन छक्के लगाए। उन्होंने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर लेग साइड और और चौथी गेंद पर स्ट्रेट में छक्का लगाया।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

शतक 

राहुल ने लगाया अपना 5वां IPL शतक 

राहुल ने फाफ डु प्लेसिस (5) के जल्दी आउट होने के बाद अभिषेक पोरेल (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। एक छोर से निरंतर रन बटोरते हुए उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रन बनाना जारी रखा और 60 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 65 गेंदों में 112 रन (चौके-14 और छक्के-4) बनाकर नाबाद रहे।

ट्विटर पोस्ट

राहुल ने बॉउंड्री लगाकर पूरा किया शतक

गिल 

गिल ने खेले आकर्षक शॉट 

शुभमन गिल ने पारी के पहले ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ छक्का लगाते हुए अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने अक्षर के साथ-साथ कुलदीप यादव और विप्रज निगम के रूप में स्पिनरों की जमकर खबर ली। अच्छी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 53 गेंदों पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस बेहतरीन पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

सुदर्शन 

सुदर्शन ने लगाया शतक 

सुदर्शन ने पारी का दूसरा ओवर करने आए टी नटराजन की जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। अच्छी लय में दिख रहे सुदर्शन ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद भी तेजी से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी की। उन्होंने 56 गेंदों में अपना दूसरा शतक पूरा किया। वह 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post