
IPL 2025: DC बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। दोनों टीमें नए कप्तान के साथ उतरेगी।
DC की कमान अक्षर पटेल संभालेंगे और LSG की कप्तानी ऋषभ पंत संभालते हुए नजर आएंगे। LSG की टीम चोटिल खिलाड़ियों से परेशान चल रही है। टीम में मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर आए हैं।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक LSG का पलड़ा भारी रहा है। DC और LSG की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 3 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में DC को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 मैच खेले गए थे और दोनों मुकाबलों को DC ने जीता था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC की टीम
DC की बल्लेबाजी इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है।
DC के पास मिचेल स्टार्क और टि नटराजन जैसे अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं। स्पिन गेंदबाजी की अगुआई कुलदीप यादव करते हुए नजर आएंगे।
DC की संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स/अभिषेक शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और टि नटराजन।
टीम
LSG की संभावित एकादश पर एक नजर
LSG के मुख्य तेज गेंदबाज आकाशदीप, मयंक यादव और आवेश खान अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। टीम की यह सबसे बड़ी परेशानी है।
टीम की स्पिन गेंदबाजी रवि बिश्नोई के इर्द-गिर्द घूमेगी। LSG की बल्लेबाजी उनका सबसे बड़ा हथियार है। उनके पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं।
LSG की संभावित एकादश: निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दूल समद/अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आकाश सिंह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
LSG: राजवर्धन हैंगरगेकर, एम सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्जके और शमर जोसेफ। DC: करुण नायर, समीर रिजवी, दुष्मंथा चमीरा और दर्शन नालकंडे।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पोरेल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 159.19 की स्ट्राइक रेट से 277 रन निकले हैं। फ्रेजर ने पिछले 9 मैच में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।
LSG के लिए पूरन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 321 रन निकले हैं।
कुलदीप ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट लिए हैं। मुकेश के नाम पिछले 8 मैच में 13 विकेट है। बिश्नोई ने पिछले 10 मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल, ऋषभ पंत और निकोलस पूरन (कप्तान)।
बल्लेबाज: मिचेल मार्श, फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल (उपकप्तान) और एडेन मार्करम।
गेंदबाज: कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और रवि बिश्नोई।
DC और LSG के बीच होने वाला यह मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।