
IPL 2025: CSK बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 23 मार्च (रविवार) को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा।
वहीं, दूसरा मुकाबला 5-5 बार की चैंपियन रहीं मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। जब-जब दोनों टीमों का सामना IPL में होता है तो रोमांच 7वें आसमान पर चला जाता है।
ऐसे में आइए दूसरे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड-टू-हेड
CSK के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक MI का पलड़ा भारी रहा है। CSK और MI की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 37 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 20 मैच MI ने अपने नाम किए हैं और 17 मैच में CSK को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेला गया था। उसे CSK ने 20 रन से अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है CSK की टीम
CSK की टीम IPL 2024 में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। ऐसे में वह उस सीजन को भूलाकर IPL 2025 में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी।
टीम की स्पिन गेंदबाजी काफी खतरनाक नजर आ रही है। रविचंद्रन अश्विन काफी समय बाद अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में लौटे हैं।
संभावित एकादश: रचिन रविंद्र/डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद और मथीशा पथिराना।
संभावित एकादश
MI की संभावित एकादश पर एक नजर
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या CSK के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल होने के कारण पहले कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट से काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन/विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर,कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और रीस टॉपले।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
CSK: खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी और विजय शंकर। MI: राज बावा, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश और अर्जुन तेंदुलकर।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
CSK के लिए गायकवाड ने पिछले 10 मुकाबलों में 70.71 की औसत के साथ 495 रन बनाए हैं। शिवम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 163.15 की स्ट्राइक रेट से 248 रन निकले हैं।
सूर्यकुमार ने पिछले 10 मैच में 169.11 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 10 मैच में 299 रन निकले हैं।
जडेजा ने पिछले 10 मैच में 7 विकेट झटके हैं। बोल्ट ने IPL में 121 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और राहुल त्रिपाठी।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), मिचेल सेंटनर और विल जैक्स।
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और मथीशा पथिराना।
CSK और MI के बीच होने वाला यह मैच 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।