अगली खबर

IPL 2025 नीलामी: स्पेंसर जॉनसन को KKR ने खरीदा, जानिए कितनी मिली धनराशि
लेखन
अंकित पसबोला
Nov 25, 2024
06:42 pm
क्या है खबर?
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2.80 करोड़ रुपये में खरीदा है।
वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। IPL 2024 में औसत से प्रदर्शन के बाद GT ने जॉनसन को रिलीज कर दिया था।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2 वनडे और 8 टी-20 मैच खेल लिए हैं।
आंकड़े
IPL 2024 में जॉनसन ने खेले सिर्फ 5 मैच
IPL 2024 में जॉनसन ने GT की ओर से 5 मैच खेले, जिसमें 37.75 की औसत और 9.43 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट लिए थे।
वह लीग में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे।
अपने टी-20 क्रिकेट करियर में उन्होंने अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसमें 22.33 की औसत और 7.69 की इकॉनमी रेट के साथ 71 विकेट लिए। इस बीच वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।