IPL 2025 नीलामी: मार्को येंसन को PBKS ने खरीदा, जानिए कितनी मिली धनराशि
सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के मार्को येंसन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये था। वह पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेले थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज येंसन निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है येंसन का IPL करियर
IPL 2024 में येंसन ने सिर्फ 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था। बल्लेबाजी में उन्होंने 2 पारियों में कुल 18 रन बनाए थे। अपने अब तक के IPL करियर में उन्होंने 21 मैच खेले हैं, जिसमें 35.75 की औसत के साथ 20 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। वह लीग में SRH से पहले मुंबई इंडियंस (MI) की टीम से खेल चुके हैं।
PBKS ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
नीलामी से पहले PBKS ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। PBKS की फ्रेंचाइजी ने अर्शदीप सिंह को RTM का इस्तेमाल करके अपने साथ शामिल किया है। हर्षल पटेल, सैम कर्रन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके चौंका दिया था। बता दें कि PBKS ने शशांक को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।