Page Loader
IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती ने मध्य ओवर्स में झटके सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
IPL 2024 के मध्य ओवर्स में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे वरुण चक्रवर्ती (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती ने मध्य ओवर्स में झटके सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े

May 27, 2024
12:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराते हुए अपना तीसरा खिताब जीत लिया। इस मैच में KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शाबाज अहमद (8) के रूप में एकमात्र विकेट चटकाया। इसके साथ ही वरुण इस संस्करण में मध्य के ओवर्स (7 से 15) के बीच सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने मध्य ओवर्स में कुल 17 विकेट चटकाए। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

आंकड़े

सुनील नरेन रहे दूसरे पायदान पर

वरुण ने इस संस्करण में 15 मैचों में 19.14 की औसत और 8.04 की इकॉनमी से कुल 21 विकेट चटकाए। इनमें से 17 विकेट उन्होंने मध्य ओवर्स में झटके हैं। इस सूची में KKR के ऑलराउंडर सुनील नरेन कुल 17 में से 13 विकेट के साथ दूसरे, आंद्रे रसेल, राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (12-12) विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे। वरुण पूरे सीजन में काफी किफायती भी रहे हैं।

परिणाम

KKR ने कैसा जीता मुकाबला?

खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर आ गई थी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। यही कारण रहा कि पूरी टी महज 113 रन पर ढेर हो गई। KKR से रसेल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में KKR ने वेंकटेश अय्यर (52*) और रहमनुल्लाह गुरबाज (39) की पारियों के दम पर 10.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।