Page Loader
IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ का GT के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे रुतुराज गायकवाड़ (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ का GT के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

May 09, 2024
03:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 59वें मैच में शुक्रवार (10 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। यह मैच GT के घरेल मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बड़ी पारी खेलेकर GT के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेंगे, जबकि GT की नजर उन्हें जल्द आउट करने पर होगी। आइए रुतुराज के IPL में GT के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

रुतुराज के GT के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर

रुतुराज ने लीग में लगभग सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और GT के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक केवल 6 मैच ही खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में 58.33 की औसत और 144.03 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। उन्होंने 92 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी जड़े है। वह इस टीम के खिलाफ फील्डिंग करते हुए 4 कैच भी ले चुके हैं।

आंकड़े

GT के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रुतुराज के आंकड़े

रुतुराज का GT के प्रमुख गेंदबाज मोहित शर्मा से 2 IPL मुकाबलों में सामना हुआ है, जिसमें वह 1 बार आउट हुए हैं और 9 गेंदों में 14 रन बनाए हैं। उमेश यादव के खिलाफ उन्होंने 3 पारी में 14 गेंदों में 17 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं। राशिद खान के खिलाफ रुतुराज ने 8 पारियों में 66 गेंदों में 102 रन बनाए हैं और 2 बार उनका शिकार भी बने हैं।

करियर

कैसा रहा है रुतुराज का IPL करियर?

रुतुराज ने 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 63 मैच की 62 पारियों में 42.51 की औसत और 138.02 की स्ट्राइक रेट से 2,338 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 108 रन का रहा है। वह अब तक 34 कैच भी लपक चुके हैं। उन्हें 11 मैच में कप्तानी करते हुए 6 में जीत और 5 में हार मिली है।