Page Loader
IPL 2024: CSK बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
28 अप्रैल को SRH से भिड़ेगी SRH की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: CSK बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 27, 2024
11:17 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 28 अप्रैल (रविवार) को होगा। रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने अब तक 4 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं, जबकि पैट कमिंस की अगुआई में SRH ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त का सामना किया है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

SRH के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

SRH और CSK के बीच IPL में अब तक 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 14 मुकाबलों में CSK को जीत मिली है, जबकि केवल मैच SRH ने 6 अपने नाम किए हैं। इस सीजन की पहली भिड़ंत में SRH ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। IPL 2023 में दोनों टीमों के बीच 1 ही मैच खेला गया था, जिसमें CSK ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

CSK

अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी CSK 

CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अपने पिछले मैच में LSG के खिलाफ शतक लगाया था। उनकी शतकीय पारी के बावजुद CSK को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में CSK के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे और टीम अब गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। संभावित एकादश: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।

SRH

इस संयोजन के साथ उतर सकती SRH की टीम 

SRH को अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ 35 रन से हार मिली थी। उस मैच में अभिषेक शर्मा को छोड़कर SRH के शीर्षक्रम ने निराश किया था। इस सीजन में अभिषेक और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनसे टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और मयंक मारकंडे।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

CSK: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर। SRH: टी नटराजन, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और फजलहक फारूक।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

IPL 2024 में गायकवाड़ ने 8 पारियों में 58.17 की उम्दाऔसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे। हेड ने 7 मैचों में 46.43 की औसत और 12.42 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर ने CSK के खिलाफ 6.75 की इकॉनमी रेट के साथ 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम-11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो  

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और महेंद्र सिंह धोनीबल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (उपकप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और एडेन मार्करम। गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और मथीशा पथिराना। CSK और SRH के बीच होने वाला यह मैच 28 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।