IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा 1 मैच का प्रतिबंध, जानिए कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 56वें मैच में 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 20 रन से हरा दिया।
इस जीत के बावजूद DC के लिए बुरी खबर आई है। DC के कप्तान ऋषभ पंत को IPL की आचार संहिता के उल्लंघन के चलते अगले 1 मैच से निलंबित कर दिया गया है।
इसके अलावा उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कारण
धीमी ओवर गति बनी कार्रवाई का कारण
IPL की ओर ये कार्रवाई धीमी ओवर गति को लेकर की गई है। मैच में DC की टीम पारी के आखिरी ओवर की शुरुआत तक 10 मिनट पीछे चल रही थी।
इसके अलावा, भारी जुर्माना लगाने का कारण अपराध की पुनरावृत्ति होना है। DC की टीम का इस सीजन में धीमी ओवर गति से संबंधित यह तीसरा अपराध था।
इसी तरह मामले में टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अपील
DC ने मैच रैफरी के फैसले के खिलाफ की थी अपील
DC ने मैच रेफरी के इस फैसले को चुनौती देते हुए एक अपील दायर की जिसे समीक्षा के लिए BCCI लोकपाल के पास भेजा गया।
लोकपाल ने एक वर्चुअल सुनवाई करने के बाद मैच रेफरी का निर्णय को अंतिम और बाध्यकारी बताया है।
ऐसे में पंत अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ रविवार (12 मई) को होने वाले महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेल पाएंगे।
DC को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच जीतना जरूरी है।