Page Loader
IPL 2024: डेविड मिलर ने DC के खिलाफ जड़ा दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
डेविड मिलन ने खेली दमदार अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: डेविड मिलर ने DC के खिलाफ जड़ा दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Apr 24, 2024
11:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज डेविड मिलर ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (55) जड़ा। यह उनके IPL करियर का 13वां और DC के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 21 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत ही एक समय GT की टीम मैच में वापस आती दिख रही थी, लेकिन मुकेश कुमार ने उन्हें आउट कर दिया।

बल्लेबाजी

कैसी रही मिलर की पारी और साझेदारी?

GT को 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 98 रन के कुल स्कोर पर अजमतुल्लाह उमरजई (1) के रूप में तीसरा झटका लगा था। उसके बाद बल्लेबाजी पर आए मिलर ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने का प्रयास किया। वह अपनी पारी में 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए।

करियर

कैसा रहा है मिलर का IPL करियर?

मिलर ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह 127 मैच की 121 पारियों में 35.65 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,852 रन बना चुके हैं। उन्होंने 13 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन का रहा है। वह लीग में अब तक 201 चौके और 131 छक्के जड़ चुके हैं। इसी तरह वह फील्डिंग में 72 कैच लपक चुके हैं।