Page Loader
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर 
IPL में 96 विकेट ले चुके हैं रसेल (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजों के आंकड़ों पर एक नजर 

Feb 14, 2024
07:39 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। पिछले सीजन में KKR की टीम प्ले-ऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। इस बार की नीलामी में KKR ने 10 खिलाड़ियों पर दांव लगाया था, जिसमें मिचेल स्टार्क चर्चा के केंद्र रहे थे। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज को KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। आइए KKR की तेज गेंदबाजी आक्रमण के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

विकल्प

KKR के दल में मौजूद हैं ये तेज गेंदबाज

स्टार्क के रूप में KKR के पास प्रमुख तेज गेंदबाज है। वह आखिरी बार IPL में 2015 में खेलते हुए नजर आए थे। उनके साथ-साथ आंद्रे रसेल को अपनी गेंदबाजी से योगदान देना होगा। वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहेंगे। इनके अलावा वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा और गस एटकिंसन टीम में अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं। भारतीय ऑलराउंडर रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर गेंद से उपयोगी साबित हो सकते हैं।

स्टार्क 

स्टार्क का कैसा रहा है टी-20 करियर?

स्टार्क ने अब तक IPL करियर में 27 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 20.38 की उम्दा औसत और 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पावरप्ले और डेथ ओवरों (16-20) में क्रमशः 9 और 17 विकेट लिए हैं। उनके बाकी 8 विकेट मिडिल ओवरों (7-15) के बीच आए हैं। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के नाम टी-20 क्रिकेट में 19.54 की औसत से 170 विकेट हैं।

रसेल

IPL में 96 विकेट ले चुके हैं रसेल 

टी-20 इतिहास के संभवतः सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रसेल ने भारतीय फ्रेंचाइजी लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने IPL में 24.49 की औसत से 96 विकेट लिए हैं। इस बीच उनके 41 विकेट डेथ ओवरों में 20.68 की औसत के साथ आए हैं। उन्होंने पावरप्ले और मिडिल ओवरों में क्रमशः 22 और 33 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर अनुभवी खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट में 25.41 की औसत से 424 विकेट चटकाए हैं।

आंकड़े

सकारिया ने IPL में लिए हैं 20 विकेट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सकारिया के नाम IPL में 29.95 की औसत से 20 विकेट हैं। इनमें से 8 विकेट (डेथ ओवरों) में लिए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 20.16 की औसत से 65 विकेट लिए हैं। वैभव ने IPL में 38.75 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी-20 प्रारूप में 29.87 की औसत से 33 विकेट लिए हैं। हर्षित के अपने टी-20 करियर में 9 विकेट लिए हैं।

विकल्प

ये हैं KKR के अन्य तेज गेंदबाजी विकल्प

ऑलराउंडर वेंकटेश ने अपने टी-20 करियर में 24.71 की औसत से 44 विकेट लिए हैं। IPL में उन्होंने 9.20 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। रमनदीप ने IPL में 9.00 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 17.53 की औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के एटकिंसन ने अब तक IPL में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 19.62 की औसत से 62 विकेट लिए हैं।