
IPL 2023: जानिए नीलामी के लिए किस टीम के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसे
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है।
नीलामी के लिए निर्धारित कुल 405 क्रिकेटरों के नामों की सूची पहले ही जारी हो चुकी है।
इस नीलामी में सभी टीमें अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों का चुनाव करेंगी। इस बीच सभी टीमों को अपने-अपने पर्स पर भी ध्यान रखना होगा।
इस बीच सभी टीमों के पर्स और स्लॉट पर नजर डालते हैं।
SRH
सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस नीलामी में सबसे बड़े पर्स (42.25 करोड़ रुपये) के साथ उतरेगी। दरअसल, SRH ने अपने पूर्व कप्तान केन विलियमसन को रिलीज किया था।
इसके अलावा उन्होंने निकोलस पूरन, जगदीश सुचिथ, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को भी रिलीज किया था।
SRH की टीम अधिकतम 13 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें चार विदेशी भी शामिल है।
PBKS
32.2 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगा पंजाब
पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और रितिक चटर्जी को रिलीज किया था।
कोच्चि में होने वाली नीलामी में PBKS की टीम अब 32.2 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। वह अधिकतम नौ खिलाड़ियों की खरीददारी कर सकते हैं, जिसमें तीन विदेशी भी शामिल हैं।
LSG
लखनऊ के पास हैं 23.35 करोड़ रुपये
पिछले सीजन में प्रभावित करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और शाहबाज नदीम को रिलीज किया था। उन्होंने किसी खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए अपने साथ नहीं जोड़ा।
LSG के पर्स में 23.35 करोड़ रुपये मौजूद है।
केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG के पास 10 स्लॉट उपलब्ध हैं। वह अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं।
MI
बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने दल से कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बासिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव और टाइमल मिल्स को रिलीज किया था और उनके पास अधिकतम नौ स्लॉट (तीन विदेशी) उपलब्ध हैं।
MI के पर्स में 20.55 करोड़ रुपये शेष हैं।
बता दें MI ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड के जरिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को अपने साथ शामिल किया था।
CSK
20.45 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी चेन्नई
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, एन जगदीसन, सी निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ और रॉबिन उथप्पा को रिलीज किया था और अब उनके पर्स में 20.45 करोड़ रुपये शेष हैं।
CSK के पास कुल सात स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों की जगह शामिल है।
CSK ब्रावो की जगह लेने के लिए सैम कर्रन के पीछे जा सकती है, जो पहले भी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
DC
दिल्ली के पर्स में मौजूद है 19.45 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शार्दुल ठाकुर जैसे प्रमुख खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, जिससे उनके पर्स में अब 19.45 करोड़ रुपये बचे हुए हैं।
DC ने शार्दुल के अलावा टिम सीफर्ट, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भारत और मनदीप सिंह को रिलीज किया था।
आगामी नीलामी के लिए उनके पास अधिकतम पांच स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों की भी जगह शामिल है।
GT
गुजरात के पर्स में हैं 19.25 करोड़ रुपये
अपने पहले सीजन में ही विजेता बनने वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा था। इसके बावजूद GT के पर्स में 19.25 करोड़ रुपये मौजूद है।
GT ने रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय और वरुण आरोन को रिलीज किया था।
GT के पास अब सात स्लॉट (तीन विदेशी) उपलब्ध हैं। ऐसे में गत चैंपियन अपने पसंदीदा खिलाड़ी के पीछे बड़ी कीमत तक जा सकती है।
RR
राजस्थान के पास हैं 13.2 करोड़ रुपये
गत उपविजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया था। हालांकि, RR ने कम कीमत वाले खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसके चलते उनके पर्स में 13.2 करोड़ रुपये मौजूद हैं।
RR इस नीलामी में अधिकतम नौ खिलाड़ियों (चार विदेशी) को खरीद सकती है।
RR इस नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के साथ जा सकती है, जो कम दाम में टीम की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
RCB
सोच-समझकर पैसा खर्च करेगी बैंगलोर की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया और शेरफेन रदरफोर्ड को रिलीज किया था।
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली RCB के पर्स में इस समय 8.75 करोड़ रुपये मौजूद है।
आगामी नीलामी में RCB अधिकतम सात खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें तीन विदेशी खिलाडी भी शामिल हैं।
वह बेहरेनडॉर्फ के विकल्प के तौर पर मुख्य विदेशी तेज गेंदबाज पर दांव लगा सकती है।
KKR
सबसे छोटे पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सबसे छोटे पर्स (7.05 करोड़ रुपये) के साथ नीलामी में उतरेगा।
दरअसल, KKR ने शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्ला गुरबाज को ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ लिया था।
KKR ने पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, चमिका करुणारत्ने, आरोन फिंच और एलेक्स हेल्स के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया था।
KKR अब सीमित पर्स के साथ सोच समझकर पैसा खर्च करेगी। बता दें KKR के पास 11 स्लॉट उपलब्ध हैं।