
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का एक और खिलाड़ी चोटिल, सिसंडा मगाला हुए टीम से बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पहले टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला चोटिल होने के कारण लगभग 2 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए।
इससे पहले बेन स्टोक्स, दीपक चाहर और मुकेश चौधरी जैसे खिलाड़ी चोट के कारण पहले ही बाहर हो गए हैं।
बाहर
क्यों हुए मगाला टीम से बाहर?
CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "मगाला को मैच में कैच लेते समय उंगली में चोट आ गई है। इस कारण वह अगले 2 हफ्ते तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। दीपक चाहर भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्हें भी अभी मैदान पर उतरने में समय लगेगा। स्टोक्स धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।"
CSK अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी।
चोटिल
स्टोक्स क्यों हुए टीम से बाहर?
स्टोक्स एड़ी की चोट के कारण काफी परेशान चल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से ही वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। उन्हें करीब 7 से 10 दिन तक आराम करने के लिए कहा गया है। ऐसे में आने वाले कई मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
चेन्नई ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था। वह इस सीजन खेले गए 2 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे।
समस्या
दीपक चाहर भी हैं टीम से बाहर
CSK ने MI के खिलाफ जब मुकाबला खेला था। इस मैच के पहले ही ओवर में चाहर को हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी।
उसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया था और मैच लगभग 5 मिनट तक रूका रहा।
वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। चाहर पिछले 1 साल से चोट के कारण परेशान हैं। IPL 2022 में भी उन्होंने 1 भी मैच नहीं खेला था। CSK ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा है।
परेशानी
चेन्नई की टीम की बढ़ेगी परेशानी
CSK के खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में ये टीम के लिए बड़ी परेशानी है। चाहर और स्टोक्स गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से योगदान देते हैं।
मगाला डेथ ओवरों के अच्छे गेंदबाज हैं।
अब CSK के मैनेजमेंट को इसके बारे में सोचना होगा। RR के खिलाफ मैच में भी बीच के ओवरों में बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ी नजर नहीं आए। टीम यहीं मैच हार गई। स्टोक्स टीम का हिस्सा होते तो वह बड़े शॉट लगा सकते थे।
मैच
मैच में क्या हुआ?
RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। CSK के लिए आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। जोस बटलर ने 52 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK को पहला झटका जल्दी लगा और रुतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हो गए।
धोनी और जडेजा ने संघर्ष किया, लेकिन इसके बावजूद CSK आखिरी ओवर में 3 रन से मैच हार गई।