MI बनाम CSK: टॉस जीतकर मुंबई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK छह में से पांच मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने छह में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और चौथे स्थान पर हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जिमी नीशाम, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डूप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एनगिडी और दीपक चाहर।
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 18 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK सिर्फ 12 मैच ही जीत सकी है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
MI के रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ 28 मैचों में 28.68 की औसत से 717 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 87 के उच्चतम स्कोर के साथ सात अर्धशतक भी लगाए हैं। CSK की टीम से सुरेश रैना ने MI के खिलाफ 32 मैचों में 31.46 की औसत से 818 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 19 मैचों में 4/42 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 28 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रैना ने 199 मैच खेले हैं और 200 मैच पूरे करने के करीब हैं। वह 200 मैच खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बनेंगे। इसके अलावा 5,489 रन बना चुके रैना सबसे अधिक रनों के मामले में शिखर धवन (5,508) से आगे निकल सकते हैं। मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2,194 रन बनाए हैं और लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) से आगे निकल सकते हैं।