
SRH बनाम RCB: टॉस जीतकर हैदराबाद ने लिया गेंदबाजी का फैसला
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के छठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अपना पहला मैच जीता है वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी में SRH को अपने पिछले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
आइए जानते हैं क्या है आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, जॉनी बेयरेस्टो, मनीष पाण्डेय, राशिद खान, अब्दुल समद, जैसन होल्डर, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और शहबाज नदीम।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और युजवेंद्र चहल।
आमने-सामने
RCB के मुकाबले में SRH ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक SRH की टीम RCB से ज्यादा मैच जीतने में सफल हुई है।
cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच हुए हैं, जिसमें से 10 मैच SRH ने जीते हैं। दूसरी तरफ RCB सिर्फ सात मैच ही जीत सकी है और एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है।
पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में तीन मैच खेले, जिसमें दो में SRH जबकि एक में RCB को जीत मिली थी।
जानकारी
चेपॉक में RCB ने बनाया है न्यूनतम टीम स्कोर
चेपॉक में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड CSK के नाम है। उन्होंने IPL 2010 में RR के खिलाफ 246/5 का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी तरफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2019 में RCB सिर्फ 70 रनों पर सिमट गई थी।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
IPL में अपने 143 मैचों में वॉर्नर ने अब तक 195 छक्के लगाए हैं। वह RCB के खिलाफ आगामी मैच में 200 छक्के के आंकड़े तक पहुंच सकते है।
विराट कोहली (5,911) के पास 6,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
अगर कोहली शतक लगाने में सफल होते हैं तो वह संयुक्त रूप से (क्रिस गेल- 6 शतक के साथ) सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।