RCB बनाम PBKS: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया बल्लेबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आज के डबल हेडर में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शुरु होने वाला है। शारजाह में खेले जा रहे इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल की है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्चियन, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, और युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, मोइसेस हेनरिक्स, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
अब तक पंजाब ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में पंजाब ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक PBKS और RCB के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने 15 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB 12 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में PBKS ने जीत दर्ज की थी।
इन बल्लेबाजों पर रहेंगी निगाहें
RCB के एबी डिविलियर्स ने PBKS के खिलाफ 24 मैचों में 44.56 की औसत से 713 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 89* के उच्चतम स्कोर के साथ सात अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 26 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 716 रन बनाए हैं। PBKS की मौजूदा टीम से केएल राहुल ने RCB के खिलाफ 10 मैचों में 92.40 की अविश्वसनीय औसत से 462 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
247 छक्के लगा चुके एबी डिविलियर्स के पास 250 छक्के लगाने वाला केवल दूसरा बल्लेबाज बनने का मौका होगा। मयंक अग्रवाल ने अब तक 195 चौके लगाए हैं और वह अपने 200 चौके पूरे कर सकते हैं। मोहम्मद शमी (75) सर्वाधिक विकेटों के मामले में लक्ष्मीपति बालाजी (76) और मोर्ने मोर्कल (77) से आगे निकल सकते हैं।