PBKS बनाम KKR: टॉस जीतकर कोलकाता ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
KKR के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है और उन्होंने पांच में से चार मैच गंवाए हैं। PBKS ने भी पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
क्या आप जानते हैं?
अहमदाबाद में हो रहा है सीजन का पहला मैच
यह मुकाबला अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम) में खेला जा रहा है। इस सीजन इस मैदान पर यह खेला जा रहा पहला मुकाबला है।
हेड-टू-हेड
अब तक KKR ने हासिल की है अधिक जीत
अब तक हुए मुकाबलों में KKR का पलड़ा अधिक भारी रहा है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 18 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है।
वहीं पिछले सीजन में KKR और PBKS के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्रिस गेल ने अब तक 397 चौके लगाए हैं और वह 400 चौके पूरे कर सकते हैं। यदि वह तीन चौके लगा ले जाते हैं तो लीग में 400 चौके लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बनेंगे।
केएल राहुल (2,868) लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,880) से आगे निकल सकते हैं। राहुल त्रिपाठी (1,115) लीग में रनों के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1,153) को पीछे छोड़ सकते हैं।