
PBKS बनाम CSK: टॉस जीतकर चेन्नई ने लिया गेंदबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
दोनों टीमों के लिए यह सीजन का दूसरा मुकाबला है। PBKS को पहले मैच में जीत मिली थी तो वहीं CSK को पहला मैच गंवाना पड़ा था।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, झाई रिचर्डसन, रिली मेरेडिथ और मुरुगन अश्विन।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।
आमने-सामने
CSK ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक IPL में CSK की टीम का पलड़ा PBKS के मुकाबले में ज्यादा भारी रहा है।
cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 14 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है।
वहीं पिछले सीजन में CSK और PBKS के बीच दो मैच हुए हैं और दोनों में CSK को जीत मिली थी।
जानकारी
वानखेड़े में ये हैं उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर
इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर RCB ने बनाया है। IPL 2015 ने RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। वहीं वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम है। IPL 2008 में KKR सिर्फ 67 रनों पर ढेर हुई थी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
सुरेश रैना ने अब तक IPL करियर में 5,422 रन बनाए हैं और वह अगले मैच में 5,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। रैना ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं रविंद्र जडेजा (2,185) रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) को पीछे छोड़ सकते हैं।
दूसरी तरफ विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो (154) के पास पीयूष चावला (156) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।