Page Loader
MI बनाम RR: टॉस जीतकर मुंबई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

MI बनाम RR: टॉस जीतकर मुंबई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 29, 2021
03:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक पांच में से तीन-तीन मैच गंवाए हैं। MI चौथे तो वहीं RR सातवें स्थान पर मौजूद है। दिल्ली में यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।

हेड-टू-हेड

अब तक बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

IPL में अब तक दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक RR और MI के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में एक-एक मुकाबले जीते थे।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें

RR की मौजूदा टीम से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 16 मैचों में लगभग 30 की औसत से 446 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। MI के कप्तान रोहित शर्मा ने RR के खिलाफ 22 मैचों में 22.33 की औसत से 490 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 73 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी लगाए हैं। इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

रोहित शर्मा (5,431 रन) IPL में 5,500 रनों के आंकड़े को पार करने वाले विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। वहीं रनों के मामले में वह शिखर धवन (5,462) और सुरेश रैना (5,472) से आगे निकल सकते हैं। विकेटों के मामले में RR के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस (89) के पास प्रज्ञान ओझा (89), आरपी सिंह (90) और प्रवीण कुमार (90) से आगे निकलने का मौका होगा।