CSK बनाम MI: टॉस जीतकर चेन्नई ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की वापसी हो गई है। लीग का दूसरा चरण UAE में खेला जा रहा है। दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दूसरे स्थान पर मौजूद CSK सीजन की पहली भिड़ंत में मिली हार का बदला MI से जरूर लेना चाहेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डूप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर। मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
IPL डेब्यू कर रहे हैं अनमोलप्रीत सिंह
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 19 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK 12 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन खेले गए पहले मुकाबले में MI ने 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
MI के पोलार्ड ने CSK के खिलाफ 21 मैचों में 173.33 की स्ट्राइक-रेट से 572 रन बनाए हैं। सीजन की पहली भिड़ंत में पोलार्ड ने 34 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। CSK की मौजूदा टीम से सुरेश रैना ने MI के खिलाफ 33 मैचों में 820 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 83* के सर्वोच्च स्कोर सहित सात अर्धशतक भी लगाया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने अब तक 40 अर्धशतक लगाए हैं और वह विराट कोहली (40) तथा एबी डिविलियर्स (40) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके पास इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 99 मैच खेल चुके जसप्रीत बुमराह अपने 100 मैच पूरे कर सकते हैं। कर्ण शर्मा (59) विकेटों के मामले में मिचेल जॉनसन (61) से आगे निकल सकते हैं।