IPL 2021: इस सीजन में ये बल्लेबाज हासिल कर सकते हैं ऑरेंज कैप
क्या है खबर?
आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल से होनी है, जिसमें पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाना है।
हर बार की तरफ इस बार भी बल्ले और गेंद के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
इस बीच एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जो इस सीजन में ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं।
विराट कोहली
कोहली कर सकते हैं कमाल
विराट कोहली अलग स्तर के बल्लेबाज हैं और खेल के हर प्रारूप में सफल रहे हैं।
RCB के कप्तान कोहली इस समय IPL में सबसे ज्यादा (5,878) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में कोहली ने सबसे ज्यादा रन (231) बनाए थे। ऐसे में उनसे IPL 2021 में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
बता दें पिछले सीजन में कोहली ने 466 रन बनाए थे।
डेविड वार्नर
वार्नर से की जा सकती है उम्मीद
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने IPL में सबसे ज्यादा तीन बार ऑरेंज कैप जीती है।
उन्होंने IPL 2015, 2017 और 2019 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
वहीं पिछले सीजन में भी वह तीसरे सबसे ज्यादा रन (548 रन, औसत-39.14) बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
चोट से वापसी करने वाले वार्नर भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में फॉर्म में नजर नहीं आए थे। ऐसे में वह हर हाल में IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
केएल राहुल
पिछला प्रदर्शन दोहरा सकते हैं राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में केएल राहुल ने खराब प्रदर्शन किया। हालाँकि, इसके बाद हुई वनडे सीरीज में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और एक शतक की मदद से 177 रन बनाए थे।
पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल ने पिछले तीन सीजन में 550 से अधिक रन बनाए हैं।
पिछले सीजन में उन्होंने 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
राहुल के आंकड़ों से उनकी निरंतरता का पता चलता है।
ऋषभ पंत
कप्तान पंत पहली बार हासिल कर सकते हैं ऑरेंज कैप
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से शानदार फॉर्म जारी रखी है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत ने 77.50 की औसत से 155 रन बनाए थे।
वह अपनी इस लय को IPL में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी मे पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
बता दें पिछले IPL सीजन में पंत ने 31 की औसत से 343 रन बनाए थे।
ऑरेंज कैप
ये अन्य बल्लेबाज भी हासिल कर सकते हैं ऑरेंज कैप
इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था, ये दोनों भी ऑरेंज कैप की रेस में नजर आ सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी IPL 2021 में कमाल कर सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 618 रन बनाए थे।
इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, जॉनी बेयरस्टो और निकोलस पूरन भी अच्छा प्रदर्शन करके ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं।