IPL 2021, KKR बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पांचवे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।
KKR ने बीते रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऊपर अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है।
दूसरी तरफ MI की टीम को अपने पहले में मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
आइए जानते हैं अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
आमने-सामने
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
IPL में अब तक MI का पलड़ा KKR के सामने भारी रहा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 में MI ने बाजी मारी है। दूसरी तरफ KKR सिर्फ छह मुकाबले ही जीत सकी है।
वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही MI को जीत मिली थी।
बल्लेबाजी
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा KKR के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ 27 मैचों में लगभग 47 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इस बीच वह एक शतक और छह अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
दूसरी ओर KKR की मौजूदा टीम से दिनेश कार्तिक MI के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने MI के खिलाफ 22 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 330 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
मौजूदा टीमों में बुमराह और नरेन हैं सबसे सफल गेंदबाज
MI की वर्तमान टीम में KKR के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। तेज गेंदबाज बुमराह ने KKR के खिलाफ 12 मैचों में की 29.41 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
KKR की मौजूदा टीम से MI के खिलाफ सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने MI के खिलाफ 17 मैचों में 4/15 के बेस्ट प्रदर्शन से 22 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
IPL में रोहित ने अब तक 5,249 रन बनाए हैं। उनके पास डेविड वार्नर (5,257) और शिखर धवन (5,282) को पीछे छोड़ने का अच्छा मौका होगा।
KKR के खिलाफ रोहित शर्मा (939) के पास 1,000 रन पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
शुभमन गिल ने अपने IPL करियर में 954 रन बनाए हैं। वह लीग में 1000 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं।