Page Loader
PBKS बनाम KKR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

PBKS बनाम KKR: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 25, 2021
04:00 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) भिड़ने वाले हैं। PBKS ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी तो वहीं KKR ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना किया है। PBKS अंक तालिका में पांचवें और KKR अंतिम स्थान पर है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।

हेड-टू-हेड

अब तक KKR ने हासिल की है अधिक जीत

अब तक हुए मुकाबलों में KKR का पलड़ा अधिक भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से PBKS ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 18 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले सीजन में KKR और PBKS के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।

कोलकाता

कोलकाता की ओर से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

KKR की मौजूदा टीम से दिनेश कार्तिक ने PBKS के खिलाफ 24 मैचों में 32.76 की औसत से 557 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 69 का रहा है। वहीं आंद्रे रसेल ने PBKS के विरुद्ध 10 मैचों में 251 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सुनील नरेन ने PBKS के खिलाफ 19 मैचों में 5/19 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 28 विकेट लिए हैं।

पंजाब

पंजाब की ओर से इन खिलाड़ियों ने किया है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

PBKS की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने KKR के खिलाफ 18 मैचों में 46.66 की औसत से 700 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं मंदीप सिंह ने KKR के खिलाफ 15 मैचों में 394 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में राहुल तेवतिया ने KKR के खिलाफ आठ मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं जिसमें 3/18 उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

क्रिस गेल ने अब तक 397 चौके लगाए हैं और वह 400 चौके पूरे कर सकते हैं। यदि वह तीन चौके लगा ले जाते हैं तो लीग में 400 चौके लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बनेंगे। केएल राहुल (2,868) लीग में सबसे अधिक रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,880) से आगे निकल सकते हैं। राहुल त्रिपाठी (1,115) लीग में रनों के मामले में तिलकरत्ने दिलशान (1,153) को पीछे छोड़ सकते हैं।