IPL 2021, MI बनाम RCB: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 09 अप्रैल को हो जाएगा। इस सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी।
बता दें MI सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली टीम है तो दूसरी तरफ RCB अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन सकी है।
दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
आमने-सामने
अब तक मुंबई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में MI ने RCB के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 17 मैच MI ने जीते हैं।
दूसरी तरफ RCB सिर्फ दस मैच (एक मैच सुपर ओवर के जरिए) ही जीत सकी है।
वहीं पिछले सीजन में RCB और MI के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीते थे।
बल्लेबाजी
रनों के मामले में डिविलियर्स और रोहित रहे हैं आगे
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स IPL में MI के खिलाफ कुल चौथे और RCB से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने MI के खिलाफ 23 मैचों में 45.37 की उम्दा औसत से 726 रन अपने नाम किए हैं।
दूसरी तरफ MI की ओर से RCB के खिलाफ रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा बनाए हैं।
MI के कप्तान रोहित ने 27 मैचों में 29.04 की औसत से 697 रन बना लिए हैं।
गेंदबाजी
चहल और बुमराह हैं सबसे सफल गेंदबाज
RCB के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल MI के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। इस बीच चहल का बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
दूसरी ओर MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने RCB के खिलाफ सबसे अधिक 19 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में कोहली 6,000 IPL रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
RCB के कप्तान (5,878) को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 122 रनों की जरुरत है।
वहीं कोहली (697) MI के खिलाफ 700 रन पूरे कर लेंगे।
दूसरी तरफ RCB के खिलाफ रोहित (697) भी 700 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवे बल्लेबाज बन जाएंगे।