
DC बनाम MI: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें 20 अप्रैल को आमने-सामने होंगी।
ऋषभ पंत की अगुवाई में DC ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराया है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली MI ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर जीत दर्ज की थी।
आइए आंकड़ों में जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है DC और MI का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
MI ने जीते हैं DC से ज्यादा मैच
IPL में अब तक MI की टीम, DC के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 में MI ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 12 मैच ही जीत सकी है।
वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में MI ने DC को सभी चारों मैचों में हराया था।
सर्वाधिक रन
मौजूदा टीमों से इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
DC की मौजूदा टीम से शिखर धवन, MI के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने MI के खिलाफ 24 मैचों में 39.36 की औसत से 748 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 82* के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक बनाए हैं।
वहीं MI की वर्तमान टीम से रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने DC के खिलाफ 28 मैचों में 32.72 की औसत से 818 रन बनाए हैं।
सर्वाधिक विकेट
मौजूदा टीमों से इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
MI की मौजूदा टीम से पीयूष चावला ने DC के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। अनुभवी स्पिनर चावला ने DC के खिलाफ 22 मैचों में 25 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.99 का रहा है।
दूसरी तरफ DC की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने MI के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। अश्विन ने MI के खिलाफ 28 मैचों में 3/29 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 21 विकेट लिए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
अजिंक्या रहाणे (3,941) के पास 4000 रनों को पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले सिर्फ 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
ऋषभ पंत (2,160) भी रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (2,174) से आगे निकल सकते हैं।
वहीं ईशान किशन MI से 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। उन्होंने अब तक अपनी मौजूदा टीम से 933 रन बना लिए हैं। वह 1,000 रनों के आंकड़े को पार करने वाले MI के 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं।