CSK बनाम KKR, फाइनल: ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। इयोन मोर्गन की कप्तानी में पहली बार फाइनल में प्रवेश करने वाली KKR लीग इतिहास में अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ तीन बार चैंपियन रह चुकी CSK अपनी ट्रॉफी में इजाफा करना चाहेगी। आइए जानते हैं कैसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
CSK का पलड़ा रहा है भारी
अब तक हुए मुकाबलों में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ आठ मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं इस सीजन में हुई आपसी भिड़ंत में दोनों मैच में CSK ने जीत दर्ज की है।
कोलकाता के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने CSK के खिलाफ 25 पारियों में 27.52 की औसत से 578 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। राहुल त्रिपाठी ने सात मैचों में लगभग 32 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में सुनील नरेन ने CSK के खिलाफ 15 मैचों में 21.61 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
चेन्नई के इन खिलाड़ियों ने किया है प्रभावित
KKR के खिलाफ सुरेश रैना ने 23 पारियों में 43.66 की औसत से 829 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 84 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं एमएस धोनी ने KKR के खिलाफ 38.53 की औसत से 501 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी अपने नाम किया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने KKR के खिलाफ 17 मैचों में 28.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
सुनील नरेन ने 133 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार (142) से आगे निकलकर लीग में सातवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। अंबाती रायडू (3,916) सर्वाधिक रनों के मामले में अजिंक्य रहाणे (3,941) से आगे निकल सकते हैं। ड्वेन ब्रावो ने अब तक 166 विकेट लिए हैं और वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।