Page Loader
SRH बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
शुक्रवार को हैदराबाद से भिड़ेगी मुंबई

SRH बनाम MI: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Oct 07, 2021
07:50 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 55वें मैच में शुक्रवार शाम 07:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। MI के प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण रहने वाला है, जिसे वह हर हाल में जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ SRH इस सीजन में अपने अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।

SRH

ऐसी हो सकती है हैदराबाद की टीम

अपने पिछले मुकाबले में SRH ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चार रनों से हराया है। RCB के खिलाफ जेसन रॉय और केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार भी लय हासिल करने में सफल रहे हैं। IPL 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में SRH बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रॉय, साहा (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), प्रियम, अभिषेक, समद, होल्डर, राशिद, भुवनेश्वर, सिद्धार्थ और उमरान।

MI

बिना बदलाव के उतर सकती है मुंबई इंडियंस

अपने पिछले मुकाबले में MI ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को आठ विकेट से हरा दिया था। RR के खिलाफ जहां MI के गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, नाथन कुल्टर-नाइल और जिमी नीशाम ने कमाल किया तो वहीं बल्लेबाजी में ईशान किशन ने तेज अर्धशतक लगाया। अबू धाबी में होने वाले अगले मुकाबले में MI बिना बदलाव के मैदान में उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), ईशान (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, सौरभ, नीशाम, हार्दिक, पोलार्ड, कूल्टर-नाइल, जयंत, बुमराह और बोल्ट।

IPL 2021

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

IPL 2021 में MI का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों के मुकाबले खराब रहा है। रोहित की अगुवाई में टीम ने 13 में से छह मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में पांचवे पायदान पर मौजूद है। MI को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं SRH ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। अपने 13 में से सिर्फ तीन मैच जीत चुकी SRH अंतिम आठवें पायदान पर मौजूद है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ईशान किशन। बल्लेबाज: सौरभ तिवारी, केन विलियमसन (उप-कप्तान), जेसन रॉय (कप्तान) और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर: जेसन होल्डर और कीरोन पोलार्ड। गेंदबाज: राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह। SRH और MI के बीच होने वाला यह मैच 08 अक्टूबर (शुक्रवार) को अबू धाबी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।