RCB बनाम SRH: रोमांचक मुकाबले में जीता हैदराबाद, मैच में बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चार रनों से हरा दिया है। SRH ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 141 का स्कोर बनाया। जवाब में रोमांचक मुकाबले में RCB लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। RCB से ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रनों की अच्छी पारी खेली। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
SRH से जेसन रॉय (44) और केन विलियमसन (31) ने अच्छी पारियां खेली। रॉय और विलियमसन की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हालांकि, SRH की टीम हर्षल पटेल (3/33) और डेनियल क्रिश्चियन (2/14) की घातक गेंदबाजी के सामने अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं बटोर सकी। जवाब में मैक्सवेल ने 40 रन बनाए। वहीं डिविलियर्स (13 गेंद, 19* रन) भी टीम को जीत नहीं दिला सके। RCB पूरे ओवर खेलकर 137/6 का स्कोर ही बना सकी।
IPL 2021 में RCB ने हारा अपना पांचवा मैच
13 मैचों में RCB ने आठ जीते हैं जबकि पांच हारे हैं और फिलहाल तालिका में तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं SRH की यह तीसरी जीत है। अंतिम पायदान पर मौजूद SRH ने इस सीजन में 10 मैच हार लिए हैं।
एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने हर्षल
हर्षल एक बार अपनी टीम के लिए विकेट झटकने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अपने चार ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। फिलहाल उनके इस सीजन में 29 विकेट हो गए हैं। हर्षल एक IPL सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने IPL 2020 में 27 विकेट हासिल करके रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
फिलहाल एक सीजन में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल
अब तक 29 विकेट ले चुके हर्षल एक IPL सीजन में फिलहाल तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने हैं। उनसे आगे इस सूची में ड्वेन ब्रावो (32 विकेट, IPL 2013) और कगिसो रबाडा (30 विकेट, IPL 2020) ही हैं।
मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी
इस सीजन में बल्ले से शानदार लय में नजर आ रहे ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वह 92 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में रन आउट हो गए। मैक्सवेल ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी भी की। देवदत्त पडिक्कल ने 52 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली।
उमरान मलिक ने फेंकी इस सीजन की सबसे तेज गेंद
अपना दूसरा IPL मैच खेलने वाले SRH के उमरान मलिक इस सीजन में सबसे तेज (153 किमी/घंटा) गति से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने हैं। उमरान ने आज के मैच में अपने चार ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।
चहल ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल IPL में 150 से अधिक छक्के खाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले पीयूष चावला (181), अमित मिश्रा (175) और रविंद्र जडेजा (159) ऐसा कर चुके हैं।