
RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत शारजाह में होगी। सोमवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।
जो टीम एलिमिनेटर जीतेगी उसे फिर पहले क्वालीफायर में हार झेलने वाली टीम का सामना करना होगा।
आइए जानते हैं एलिमिनेटर मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।
RCB
चमीरा को मौका दे सकती है RCB
अपने आखिरी लीग मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद RCB का आत्मविश्वास बढ़ा होगा और वे प्लेइंग इलेवन में अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। शारजाह में खेले गए पिछले मुकाबले को देखें तो तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी।
जॉर्ज गार्टन लगातार मौके मिलने के बाद प्रभावित नहीं कर सके हैं और उनकी जगह दुश्मांता चमीरा को लाया जा सकता है।
संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पड़िकल, भरत (विकेटकीपर), मैक्सवेल, डिविलियर्स, क्रिस्चियन, शाहबाज, हर्षल, चमीरा, चहल और सिराज।
KKR
रसेल हुए फिट तो ही बदलाव करना चाहेगी KKR
KKR ने अपना आखिरी लीग मैच शारजाह में ही खेला था और उस मुकाबले में पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी आसान थी। दमदार जीत दर्ज करने के बाद KKR प्लेइंग इलेवन में बदलाव के बारे में नहीं सोचेगा।
यदि आंद्रे रसेल फिट हुए तो अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद शाकिब अल हसन को बाहर बैठना पड़ेगा।
संभावित एकादश: अय्यर, गिल, त्रिपाठी, राणा, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), नरेन, शाकिब/रसेल, चक्रवर्ती, मावी, फर्ग्यूसन
प्रदर्शन
इस सीजन ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में KKR ने दूसरे चरण में गजब की वापसी की है। मोर्गन की अगुवाई में टीम ने अंतिम सात में पांच मैच जीतते हुए प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। भारत में खेले गए सात में से पांच मैचों में KKR को हार मिली थी।
RCB का सफर इस सीजन भी अच्छा रहा है। कोहली की अगुवाई में टीम ने 14 में से नौ मैच जीते और तीसरे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में जगह बनाई है।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक और श्रीकर भरत।
बल्लेबाज: एबी डिविलियर्स, राहुल त्रिपाठी, विराट कोहली और शुभमन गिल।
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान)।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल (उप-कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।
RCB और KKR के बीच होने वाला एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर (सोमवार) को शारजाह में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।