IPL 2021: रोमांचक मैच में पंजाब ने हैदराबाद को हराया, बने ये रिकार्ड्स

शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) ने पांच रनों से जीत दर्ज की है। पंजाब ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 125/7 का स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद ने जैसन होल्डर (47*) की आक्रामक पारी के बावजूद लक्ष्य से चूक गई। पंजाब से रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए होल्डर की घातक गेंदबाजी के सामने पंजाब ने पॉवरप्ले में सिर्फ 29 रन जोड़कर अपने दो विकेट खो दिए। वहीं मध्यक्रम में एडेन मार्करम ने 32 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली और पंजाब ने जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी, जिसे होल्डर के संघर्ष के बावजूद टीम हासिल नहीं कर सकी।
मोहम्मद शमी ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को शुरुआती झटके दे दिए। उन्होंने डेविड वार्नर (2) और केन विलियमसन (1) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। शमी ने पॉवरप्ले में तीन ओवर गेंदबाजी की और पांच रन देकर दो विकेट हासिल किए। शमी ने वार्नर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट करवाया जबकि विलियमसन उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए। शमी ने अपने चार ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट लिए।
हैदराबाद ने पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर सिर्फ 20 रन बनाए। यह हैदराबाद का पॉवरप्ले में सबसे कम टीम स्कोर बन गया है। इससे पहले SRH ने शुरुआती छह ओवरों में सबसे कम स्कोर (21/3 बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद) IPL 2013 में बनाया था।
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लेकर हैदराबाद के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट लिए। रोचक मुकाबले में बिश्नोई ने मनीष पांडे को बोल्ड किया। वहीं पारी के 13वें ओवर में अब्दुल समद और केदार जाधव के विकेट लेकर हैदराबाद को बैकफुट में धकेल दिया। यह उनके अब तक के IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है।
डेविड वार्नर IPL में 150 मैच खेलने वाले सिर्फ तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले एबी डिविलियर्स (178) और कीरोन पोलार्ड (173) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
घातक गेंदबाजी करने वाले जैसन होल्डर ने बल्ले से भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने 29 गेंदों में पांच छक्कों के मदद से 47* रनों की तेज पारी खेली। इससे पहले गेंदबाजी में होल्डर ने अपने चार ओवरों के कोटे में 19 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए थे। होल्डर ने विपक्षी कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और दीपक हूडा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।