PBKS बनाम KKR: कोलकाता को मिला 124 रनों का लक्ष्य, कृष्णा-नरेन ने की शानदार गेंदबाजी
क्या है खबर?
अहमदाबाद में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 123/9 रनों का स्कोर ही बना सकी।
PBKS के लिए मयंक अग्रवाल (31) ने सबसे अधिक रन बनाए। KKR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसी रही PBKS की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले
पंजाब ने की बेहद धीमी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS की शुरुआत बेहद धीमी रही। पावरप्ले में वे एक विकेट के नुकसान पर केवल 37 रन ही बना सके। कप्तान केएल राहुल ने 20 गेंदों में 19 रनों की धीमी पारी खेली जिसमें 14 रन बाउंड्री से आए थे।
पावरप्ले के अंतिम ओवर में PBKS को राहुल के रूप में पहला झटका लगा था। राहुल को पैट कमिंस ने आउट किया।
जानकारी
IPL में दूसरी बार गोल्डेन डक पर आउट हुए गेल
टी-20 के सबसे दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी पहली ही गेंद पर शिवम मावी का शिकार बन गए। यह केवल दूसरा मौका है जब गेल IPL में पहली गेंद पर आउट हुए हैं।
विकेट
पंजाब ने काफी जल्दी-जल्दी गंवाए विकेट
पावरप्ले में PBKS के बल्लेबाजों को खामोश रखने के बाद भी KKR के गेंदबाजो ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और PBKS को रन बनाने का मौका नहीं दिया। 38 के स्कोर पर ही क्रिस गेल खाता खोले बिना आउट हुए और KKR को सबसे बड़ी सफलता मिली।
चार रन बाद ही दीपक हूडा भी केवल एक रन बनाकर आउट हो गए और टीम का स्कोर 42/3 हो गया।
गेंदबाजी
कोलकाता ने की शानदार गेंदबाजी
कोलकाता के सभी गेंदबाजों ने आज काफी शानदार काम किया और पंजाब को छोटे स्कोर पर रोका। स्पिन गेंदबाजों सुनील नरेन (2/22) और वरुण चक्रवर्ती (1/24) ने बीच के ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी की।
तेज गेंदबाजों प्रसिद्ध कृष्णा (3/30) और पैट कमिंस (2/31) ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में अच्छी लय दिखाई। युवा शिवम मावी (1/13) ने केवल 3.2 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए।