Page Loader
IPL 2021, MI बनाम RCB: जानें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें

IPL 2021, MI बनाम RCB: जानें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें

Apr 08, 2021
05:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। ​ विराट कोहली की अगुवाई में RCB इस सीजन का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी तो दूसरी तरफ गत विजेता MI मैच जीतकर अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी। जानें शुक्रवार को होने वाले पहले मुकाबले का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन

पिछले सीजन में RCB की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले युवा देवदत्त पडिक्कल कप्तान कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं काइल जेमिसन अपना IPL डेब्यू कर सकते हैं। उनके अलावा RCB से डैन क्रिश्चियन, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल अन्य विदेशी खिलाड़ी होंगे। वहीं चहल टीम में इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर होंगे। संभावित एकादश: पडिक्कल, कोहली (कप्तान), डीविलियर्स (विकेटकीपर), अजहरुद्दीन/पाटीदार, मैक्सवेल, क्रिश्चियन, सुंदर, जैमीसन, चहल, सिराज और नवदीप।

संभावित एकादश

ऐसी हो सकती है MI की प्लेइंग इलेवन

धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन कप्तान मुंबई के रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। लिन के अलावा कीरोन पोलार्ड, कूल्टर-नाइल और ट्रेंट बोल्ट विदेशी खिलाड़ी होंगे। वहीं MI राहुल चाहर के रूप में इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर के साथ उतर सकती है। उन्हें पीयूष चावला से पहले मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: लिन, रोहित (कप्तान), सूर्यकुमार, इशान (कीपर), हार्दिक, क्रुनाल, पोलार्ड, कूल्टर-नाइल, चाहर, बोल्ट और बुमराह।

टीम अपडेट

दोनों टीमों का अपडेट

हाल ही में कोरोना से ठीक होने वाले RCB के देवदत्त पडिक्कल बीते 07 अप्रैल को टीम के साथ जुड़ गए थे। वह कोरोना टेस्ट की दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टीम के साथ शामिल हुए थे। वहीं उनकी टीम के एडम जैम्पा भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा हाल ही में नेशनल ड्यूटी पूरे करके आने वाले क्विंटन डिकॉक भी पहला मैच मिस कर सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स और इशान किशन। बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन और सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर। MI और RCB के बीच इस सीजन का पहला मैच 09 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।