KKR बनाम RR: गिल ने लगाया अर्धशतक, राजस्थान को मिला 172 रनों का लक्ष्य
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/4 का स्कोर खड़ा किया है। KKR के लिए शुभमन गिल (56) ने सबसे अधिक रन बनाए। वेंकटेश अय्यर (38) ने भी अच्छी पारी खेली। RR के लिए चेतन सकारिया (1/23) ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही KKR की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
KKR के ओपनर्स ने जोड़े 79 रन
KKR ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी को शुरुआत में काफी संघर्ष भी करना पड़ा और वे पावरप्ले में केवल 34 रन ही जोड़ सके। हालांकि, इसके बाद अय्यर और गिल ने ढीली गेंदों पर रन बटोरे। अय्यर ने 35 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे।
गिल ने लगाया शानदार अर्धशतक
अय्यर के आउट होने के बाद भी गिल ने एक छोर संभाले रखा और 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया है। गिल ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। गिल को क्रिस मॉरिस ने आउट किया।
KKR के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
गिल और अय्यर के अलावा KKR के अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। नितीश राणा ने पांच गेंदों में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 12 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 14 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। पिछले कुछ सीजन से फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने भी 11 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए।
ऐसा रहा राजस्थान के गेंदबाजों का प्रदर्शन
RR के लिए चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया। राहुल तेवतिया ने एक ओवर में 11 तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने एक ओवर में 17 रन देकर एक-एक विकेट लिया। जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 35 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। क्रिस मॉरिस ने चार ओवर में 28 तो वहीं सकारिया ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 31 रन खर्च किए।