
KKR बनाम PBKS: अय्यर ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक, पंजाब को मिला 166 रनों का लक्ष्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 165/7 का स्कोर खड़ा किया है। KKR के लिए वेंकटेश अय्यर (67) ने सबसे अधिक रन बनाए।
PBKS के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (22/2) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अहम विकेट चटकाए।
आइए जानते हैं कैसी रही KKR की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
पावरप्ले
तीसरे ओवर में लगा झटका, लेकिन KKR के नाम रहा पावरप्ले
KKR के स्थाई सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया। गिल ने सात गेंदों में सात रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल रहा। 18 के स्कोर पर तीसरे ओवर में ही KKR को पहला झटका लग चुका था। गिल को अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड किया।
हालांकि, टीम ने पावरप्ले का अच्छे से फायदा उठाया और पहले छह ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बटोरे।
अय्यर और त्रिपाठी
अय्यर और त्रिपाठी के बीच हुई 72 रनों की साझेदारी
बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 72 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई। त्रिपाठी ने 26 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।
12वें ओवर में 90 के स्कोर पर KKR ने त्रिपाठी के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया। बिश्नोई ने त्रिपाठी को अपने जाल में फंसाया।
वेंकटेश अय्यर
अय्यर ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
अय्यर ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए दूसरा IPL अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहे। अब तक वह पांच मैचों में 193 रन बना चुके हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने पहले पांच मैचों में KKR के लिए सर्वाधिक रन बनाने के जैक्स कैलिस (193) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
डेथ ओवर्स
अंतिम पांच ओवर्स में केवल 44 रन बना सकी KKR
15 ओवर की समाप्ति तक KKR का स्कोर 123/3 था और वे बड़े स्कोर की ओर अग्रसर थे, लेकिन PBKS के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर्स में केवल 44 रन खर्च किया।
अर्शदीप सिंह ने 18वां और 20वां ओवर फेंकते हुए 21 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच में कुल तीन विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने भी चार ओवर में केवल 23 रन देते हुए एक विकेट लिया।