
RR बनाम KKR: कोलकाता ने दिया 134 रनों का लक्ष्य, मॉरिस ने झटके चार विकेट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 133/9 का स्कोर बनाया है।
KKR की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 25 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ RR की ओर से क्रिस मॉरिस ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
KKR की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
कोलकाता ने की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए KKR की खराब शुरुआत रही और शुभमन गिल 24 के टीम स्कोर पर रन आउट हो गए। छठे ओवर में आउट होने वाले गिल ने 19 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए।
RR की टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने KKR पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 25 रन ही बना सकी। पॉवरप्ले में नितीश राणा 17 गेंदों में 12 रन ही बना सके थे।
बल्लेबाजी
ऐसा रहा कोलकाता के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं नितीश राणा ने 25 गेंदों में 22 रन बनाए।
धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान इयोन मोर्गन बिना खाता खोले रन आउट हुए।
जानकारी
कार्तिक ने KKR की ओर से 1,000 रन पूरे किए
25 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने KKR की ओर से 49वें मैच में 1,000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले KKR के 12वें खिलाड़ी बने हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही राजस्थान की गेंदबाजी
आज के मुकाबले में RR ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।
जयदेव उनादकट ने चार ओवरों में 25 रन देकर सुनील नरेन का विकेट लिया। युवा चेतन सकारिया ने चार ओवरों में 31 रन देकर नितीश राणा का विकेट लिया।
मुस्ताफिजुर रहमान ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं राहुल तेवतिया ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 24 रन दिए।
मॉरिस ने सर्वाधिक चार विकेट (4/23) लिए।