LOADING...
KKR बनाम SRH: शुभमन गिल के अर्धशतक से कोलकाता ने जीता मैच, बने ये रिकार्ड्स

KKR बनाम SRH: शुभमन गिल के अर्धशतक से कोलकाता ने जीता मैच, बने ये रिकार्ड्स

Oct 03, 2021
10:58 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ KKR ने प्ले-ऑफ की ओर कदम बढ़ाया है। दुबई में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 115/8 का स्कोर बनाया। जवाब में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक (57) लगाकर टीम को जीत दिलाई। यह KKR की SRH के खिलाफ लगातार चौथी जीत है। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

कोलकाता ने ऐसे जीता मैच

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH के बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान विलियमसन ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। वहीं युवा अब्दुल समद ने 25 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ KKR से वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावि और टिम साउथी ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं नितीश राणा ने भी 25 रनों का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी (55 रन) कर जीत दिलाई।

ट्विटर पोस्ट

भुवनेश्वर ने हैदराबाद की टीम से खेला अपना 100वां मैच

क्या आप जानते हैं?

हैदराबाद ने अब तक का किया अपना सबसे बुरा प्रदर्शन

IPL में अपने इतिहास में SRH ने सबसे ज्यादा (10) मैच इस सीजन में हारे हैं। इससे पहले उनके लिए सबसे खराब प्रदर्शन IPL 2019 में रहा था, जब SRH ने नौ मैच हारे थे।

अर्धशतक

गिल ने इस सीजन में लगाया अपना पहला अर्धशतक

शुभमन गिल ने अपने IPL करियर का आठवां अर्धशतक 44 गेंदों में पूरा किया। यह इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक है। गिल ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए और टीम की जीत में नायक रहे। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके भी लगाए। गिल ने अपने IPL करियर में 1,200 रनों का आंकड़ा छू लिया है। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में केदार जाधव (1,196) को पीछे छोड़ा है।

गेंदबाजी

कोलकाता के गेंदबाजों ने किया कमाल

शाकिब अल हसन ने अच्छी गेंदबाजी और चार ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया। वरुण चक्रवर्ती अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिए। सुनील नरेन किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए। शिवम मावि ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। टिम साउथी के खाते में दो विकेट (2/26) आए।

जानकारी

कार्तिक ने पूरे किये 4,000 IPL रन

12 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक ने 209 मैचों में अपने 4,000 रन पूरे किए हैं। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब 26 की औसत से 4,013 रन हो गए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बने अन्य रिकार्ड्स

सुनील नरेन ने अपने चार ओवरों में 12 रन दिए। इस बीच उनकी गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज कोई चौका या छक्का नहीं लगा सके। यह सातवां मौका है जब नरेन ने किसी मैच में बॉउंड्री और अतिरिक्त रन दिए बिना पूरे चार ओवर गेंदबाजी की हो। उनसे ज्यादा ये कारनामा हरभजन सिंह (10) ने किया है। अपना IPL डेब्यू करने वाले SRH के उमरान मलिक इस सीजन में सबसे तेज गेंद (151 किमी/घंटा) फेंकने वाले भारतीय बने हैं।

जानकारी

चौथे पायदान पर मजबूत हुई कोलकाता

IPL 2021 में KKR की ये छठी जीत है। अब 13 मैच खेलने के बाद KKR ने अंक तालिका में चौथे पायदान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। वहीं प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी SRH की यह 10वीं हार है।