Page Loader
RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: चार विकेट से जीतकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची KKR, बने ये रिकॉर्ड्स
मैच समाप्त होने के बाद खुशी मनाते शाकिब और मोर्गन

RCB बनाम KKR, एलिमिनेटर: चार विकेट से जीतकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची KKR, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 11, 2021
11:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चार विकेट से हराते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दूसरे क्वालीफायर में अपना स्थान पक्का कर लिया है। RCB अच्छी शुरुआत के बावजूद विराट कोहली (39) की बदौलत 138/7 का स्कोर ही बना सकी थी। जवाब में KKR ने शुभमन गिल (29) की बदौलत मुकाबला जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह KKR को मिली जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB 13वें ओवर तक 88/3 का स्कोर बना चुकी थी। हालांकि, नरेन (4/21) की धारदार गेंदबाजी के कारण टीम 138 रन ही बना सकी। कोहली (39) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। स्कोर का पीछा करने उतरी KKR ने 79 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन नरेन (26) और शुभमन गिल (29) की अच्छी पारियों से टीम ने जीत हासिल की।

सुनील नरेन

सबसे अधिक बार पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नरेन

सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 21 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल तीनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह आठवां मौका है जब नरेन ने एक मैच में चार विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह लसिथ मलिंगा (7) से आगे निकलते हुए सबसे अधिक बार पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

विराट कोहली

संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक सीजन में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

RCB के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 39 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने 33 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इस सीजन कोहली के नाम 15 मैचों में 405 रन हैं। यह आठवां मौका है जब कोहली ने एक सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाए हैं। वह शिखर धवन (8) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

हर्षल पटेल

एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हर्षल

पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हर्षल पटेल ने आज भी चार ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इसके साथ ही इस सीजन हर्षल के विकेटों की संख्या 32 हो गई। वह ड्वेन ब्रावो (32) के साथ एक सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एक सीजन में सबसे अधिक विकेटों के मामले में कगीसो रबाडा (30) दूसरे स्थान पर हैं।

कप्तानी

कोहली की कप्तानी में आखिरी बार खेली RCB

RCB के कप्तान के रूप में यह कोहली का आखिरी मुकाबला था। अगले सीजन से वह RCB के लिए एक बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखेंगे। कोहली की कप्तानी में RCB ने 140 में से 66 मैच जीते हैं और 70 में उन्हें हार मिली है। चार मैचों का परिणाम नहीं निकला है। कोहली ने कप्तान के रूप में सबसे अधिक 4,881 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 35 अर्धशतक और सबसे अधिक पांच शतक भी लगाए हैं।